Last Updated:
Sarkari Naukri AAI Recruitment 2025: आर्चरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (AAI) में नौकरी (Govt Jobs) की चाहत रखने वालों के लिए शानदार अवसर है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
AAI Recruitment 2025: आर्चरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (AAI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक अच्छा अवसर है. इसके लिए एएआई ने प्रोग्राम हेड, बायो-मैकेनिक्स, यंग प्रोफेशनल (जनरल) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे एएआई की आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
एएआई के इस भर्ती के लिए जो कोई भी अप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं, वे 31 जनवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 04 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी यहां काम करने के इच्छुक हैं, तो दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
इन पदों पर होगी भर्तियां
प्रोग्राम हेड – 1 पद
बायो-मैकेनिक्स – 1 पद
यंग प्रोफेशनल (जनरल) – 1 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 1 पद
कुल पदों की संख्या: 4 पद
एएआई में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी एएआई के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य होंगे.
एएआई में आवेदन करने की आयुसीमा
प्रोग्राम हेड– अधिकतम 65 वर्ष
यंग प्रोफेशनल – अधिकतम 35 वर्ष
बायो-मैकेनिक्स – अधिकतम 40 वर्ष
एमटीएस – अधिकतम 35 वर्ष
सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरी
प्रोग्राम हेड – 1,50,000 रुपये प्रतिमाह
बायो-मैकेनिक्स – 75,000 रुपये प्रतिमाह
यंग प्रोफेशनल (जनरल) – 50,000 रुपये प्रतिमाह
मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 20,000 रुपये प्रतिमाह
यहां देखें आवेदन करने का लिंक और नोटिफिकेशन
AAI Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
AAI Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
एएआई भर्ती के लिए अन्य जानकारी
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को भारतीय तीरंदाजी संघ की आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध आवेदन फॉर्म को सही ढंग से भरकर और सभी सहायक डॉक्यूमेंट्स के साथ ईमेल आईडी recruitment.archery@gmail.com पर भेजना होगा. उम्मीदवार अपने आवेदन को अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025, शाम 05:00 बजे तक भेज दें, अन्यथा इसके बाद आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा.