म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय वन रेंज के सायल के जंगल से तस्करों ने सेमर के आठ पेड़ काट दिए।तस्कर लकड़ी ले जा पाने में असफल रहे।इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लकड़ी बरामद कर रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया है।म्योरपुर वन रेंज में लकड़ी की तस्करी का धंधा लगातार जारी है।इन दिनों सेमर, चिलबिल के पेड़ों पर तस्करों की नजर पड़ गई है।बताया जाता है कि उक्त वृक्षों की लकड़ियों से खिलौने, चम्मच बनाए जाते है, जिसकी काफी मांग है।इन लकड़ियों की कटान काश्तकारी के तहत तेजी से किया जा रहा है।इसी की आड़ में वनों से भी पेड़ों को जमकर काटा जा रहा है।सायल सरडीहा में काटे पेड़ों की लकड़ी ग्रामीणों की सतर्कता से बच गई।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने मौके पर पहुंच कटे पेड़ों की नापी कर वन रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया है।म्योरपुर वन क्षेत्राधिकारी जबर सिंह यादव ने बताया कि बरामद लकड़ी रेंज परिसर लाकर सीज किया जाएगा।कटे पेड़ों की नापी के बाद कीमत का आंकलन कर कटनकर्ताओ की तलाश की जाएगी।