विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। झारखंड बॉर्डर से सटे थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह रहा।महिला मतदाताओं ने तेज तपिश के कारण सुबह 6:00 बजे से ही मतदान केंद्र पर लाइन लगाने शुरू कर दिए थे।कई जगहों पर ईवीएम मशीन लेट से शुरू होने के कारण सुखडा ग्राम पंचायत में 346 नंबर बूथ पर एक घंटा 10 मिनट के बाद चालू हुआ।धुमा ग्राम पंचायत में 343 नंबर बूथ पर एक घंटा लेट प्रारंभ हुआ जिसके कारण मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई।वहीं मूडिसेमर ग्राम पंचायत में तेज धूप के कारण मतदाता देवंती देवी पत्नी सीताराम कुशवाहा अचेत होकर गिर गई जिसे स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से पानी का छिटा मारकर होश में लाया गया।वही हरनाकछार व हरपुर मतदान केंद्र पर अभी भी मतदाताओ का हुजूम लगा हुआ है, मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है।