डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। अंतिम चरण लोकसभा चुनाव में शनिवार को सूबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने बाड़ी स्थित मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ के साथ मतदान कर लोगों से अधिक से मतदान करने की अपील की।प्रचंड गर्मी के मौसम में भी नगर क्षेत्र समेत ग्रामीण अंचलों के मतदान केंद्रों पर वृद्ध, युवा एवं दिव्यांग मतदाताओं ने सुबह सात बजे से कतार में खड़े होकर मतदान देकर उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम मशीन में कैद कर दिया।
एक बूथ पर वीवीपीएटी मशीन खराब होने से 15 मीनट तक मतदान बंद रहा।नगर क्षेत्र के आदित्य बिड़ला इंटर कालेज के आदर्श मतदान केंद्र व प्राथमिक विद्यालय चूड़ी गली समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बाड़ी, कोटा खास, बसुधा, परासपानी, गुरमूरा आदि स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहे। जिससे सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।जानकारी के अनुसार मतदान प्रक्रिया निर्धारित समय से कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हुई। असहनीय गर्मी और उमस के बावजूद विभिन्न बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ लगी रही।मतदान करने को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद मतदाताओं की कतार समाप्त हो गई इक्का दुक्का लोग आकर चार बजे तक मतदान करते रहे।
कुछ जगहों पर वीवीपीएटी में आई गड़बड़ी
सुबह मतदान शुरू होने के पूर्व बसुधा मतदान केंद्र की वीवीपीएटी मशीन में गड़बड़ी होने पर उसे ठीक कराने के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।इसी तरह लगभग दस बजे आदर्श मतदान केंद्र आदित्य बिड़ला इंटर कालेज के कमरा नंबर 3 बूथ संख्या 293 की वीवीपीएटी मशीन में खराबी आई जिसकी जानकारी मिलते ही मतदान केंद्र पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट डा.अनुभव सिंह ने दूसरी वीवीपीएटी मशीन लगाकर मतदान आरंभ कराया।इस संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कहा कि वीवीपीएटी मशीन में खराबी आने के बाद केवल 15 मिनट के लिए मतदान रुका हुआ था दूसरी वीवीपीएटी मशीन लगते ही पुनः मतदान शुरू हो गया।
तमाम लोगों का नहीं मिला वोटर लिस्ट में नाम
तमाम लोगों ने कहा कि बीएलओ की लापरवाही के कारण मतदाताओं तक पर्ची नहीं पहुंच सकी नगर निवासी दिनेश जैन, कमलेश कन्नौजिया, ह्रदय नारायण तिवारी आदि दर्जनों लोगों ने कहा की सुबह से पहचान पत्र लेकर मतदान करने के लिए इधर-उधर चक्कर लगाते रहे लेकिन वोटर लिस्ट से नाम ही गायब था।