चोपन (मनोज चौबे)
– ग्राम प्रधान के नेतृत्व में हाथों में तख्तियां लेकर जमकर किया विरोध
चोपन। शनिवार को जैसे ही अपने तय समय सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई तो वैसे ही जुगैल के भारी संख्या में मतदाता हाथों में तख्तियां लेकर नेटवर्क नहीं तो ओट नहीं नारों के साथ मतदान का बहिष्कार कर दिये।शनिवार को सातवें चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी।जुगैल प्राथमिक विद्यालय पर मतदान कराने को लेकर सुबह सात बजे मतदान कर्मी अपनी अपनी जगह पर मुस्तैद हो गये थे।वहीं ग्राम प्रधान सुनीता यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष हाथों में नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए मुख्य मार्ग पर बैठकर नारा लगाने लगे जैसे ही इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो मौके पर ओबरा एसडीएम अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल व एसडीओ पंचायत सुनील पाल पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे परन्तु नाराज ग्रामीणों का कहना था कि इतने वर्षों से हम लोग नेटवर्क न रहने का दंश झेल रहे हैं।केवल सांत्वना मिलता है कि जल्द शुरू हो जायेगा लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।वहीं ग्राम प्रधान सुनीता यादव ने बताया कि कई बार नेटवर्क की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को पत्राचार कर अवगत कराया गया किन्तु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिसको लेकर जुगैल क्षेत्र के हजारों लोग नेटवर्क नहीं रहने से मुख्य धारा से जुड़ नहीं पा रहे हैं।वही प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि क्षेत्र में नेटवर्क नहीं रहने से मरीजों को बहुत दिक्कत होती है।कोई घटना दुर्घटना हो जाये तो समय से सुचना नहीं मिल पाता है।लगभग साढ़े चार घंटे के अथक प्रयास के बाद ग्रामीण किसी तरह माने तब जाकर 11.30 बजे मतदान शुरू हुआ।इस दौरान गिता देवी, भगवंतिया देवी, फूलवंती, फूल कुमारी, जयमंगल गोंड़, बाबूलाल,रवि, राजेश कुमार, मुकेश, प्रदीप सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।