बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। बीजपुर-रेनुकूट सड़क मार्ग पर शनिवार की देर रात्रि नकटू किसान सेवा केन्द्र के आस पास एक बाइक सवार खड़ी हाइवा में पीछे से घूस गया।घटना के समय बाइक पर तीन लोग सवार थे।दुर्घटना में मौके पर तीनो घायल हो गए।जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र जिन्दलाल 18 वर्ष सोनू कुमार पुत्र रवि 15 वर्ष और छोटू पुत्र लालमन 22 वर्ष निवासी बीजपुर पुनर्वास प्रथम शनिवार की देर रात्रि तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने के लिए थाना क्षेत्र के रजमिलन गाँव टोला बिछियारी जा रहे थे।बाइक सवार नकटू किसान सेवा केन्द्र के पास चढ़ाई पर एक खराब हुई खड़ी हाइवा मे पीछे से जाकर टकरा गए।दुर्घटना में चालक राजेश को गंभीर चोट आई और सोनू और छोटू को हल्की चोटें आई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एनटीपीसी धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ पर राजेश को गंभीर चोट के कारण प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर बैढ़न के लिए भेज दिया गया, जबकि सोनू और छोटू को हल्की चोट का इलाज के बाद छोड़ दिया गया।बताया गया कि ट्रामा सेंटर में जांच के बाद डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।राजेश अपने माता पिता के पांच भाई और एक बहन हैं।रविवार को मिली सूचना में सुबह बैढ़न पुलिस ने पंचनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम करा दिया है।इधर प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि मैं बाहर हूँ, सुबह तक कोई तहरीर नही आई थी, अगर तहरीर पड़ती है तो विधिक कार्रवाई कर दोनों वाहन सीज किये जाएंगे।