विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत केवाल ग्राम पंचायत निवासी रामकुमार राम उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र मुरली राम की मौत बेंगलुर में काम करने के दौरान करेंट की चपेट में आने से हो गई।रविवार को शव एंबुलेंस के द्वारा केवाल ग्राम पंचायत में पहुंचा तो परिजनों व ग्रामीण ने मृतक के आश्रित पत्नी व एक बच्चे की भरण पोषण के लिए मुआवजे की मांग कर एंबुलेंस को रोक दिया दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी के अधिकारी से टेलिफोनिक वार्ता के आश्वासन के बाद ग्रामीण एम्बुलेंस को छोड़े।मौके पर मौजूद मृतक रामकुमार के पिता मुरली राम ने रोते बिलखते हुए कहा कि मेरा लड़का परिजनों के जीवकोपार्जन के लिए बीते 15 दिनों पूर्व ही घर से दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी चुना भट्टा कालेर रोड भोपाल से कंपनी के द्वारा बेंगलुर में सिविल से संबंधित काम करने के लिए गया था।वहां काम करने के दौरान न जाने किन परिस्थितियों में मेरा लड़का 11000 बिजली के करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।मौत की सूचना पर पूरे परिवारजनों में कोहराम मच गया।एंबुलेंस से मेरे लड़के का शव गांव आया परंतु कंपनी के द्वारा लड़के की पत्नी व एक पुत्र तेज प्रताप उम्र 5 वर्ष के भरण पोषण के लिए कोई आर्थिक सहायता नहीं किए जाने के कारण एंबुलेंस को रोक के रखा गया था जिस पर दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों से टेलिफोनिक वार्ता के बाद यह आश्वासन मिला कि कंपनी के तहत जो भी आर्थिक सहायता मिलना है उन्हें अवश्य दिलाया जाएगा।तब जाकर एंबुलेंस को छोड़ा गया तथा शव को अंतिम क्रिया कर्म हेतु ले जाया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान दिनेश यादव समेत सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।