म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकासखंड के देवरी ग्राम पंचायत में मुख्य चौराहे पर स्थित 63 केवीए के ट्रांसफार्मर से लो वोल्टेज की आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है, उपभोक्ताओं का कहना है कि 63 केवीए के ट्रांसफार्मर पर क्षमता से ज्यादा कनेक्शन दे दिए गए हैं, जिससे विगत एक सप्ताह से इस भीषण गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे हैं।भीषण गर्मी के मौसम में बिना बिजली के उपभोक्ता बिलबिला जा रहे हैं, उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली 100 से 120 वोल्ट ही रहती है जिससे लाइट बहुत कम जलती है और पंखा चलता ही नहीं।उपभोक्ताओं भोला, रामसजीवन, श्याम नरायन, रामेश्वर, मोहन, सत्प्रकाश, सुरेन्दर आदि का कहना है कि 63 केवीए की जगह 100 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने से ही इसका निदान होगा।उन्होंने जल्द से जल्द मामले का समाधान करने की मांग की है।