यूपी के संभल में रविवार को हुई हिंसा के दो दिन बाद कुछ हिस्सों में तनाव रहा जबकि कुछ इलाकों में पूर्ण शांति बनी रही, जिससे अधिकारियों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को अगले 24 घंटे के लिए बढ़ाना पड़ा। इस हिंसा का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक दंगाई की पिस्टल के साथ पुलिस के पास आया है और फायरिंग करता दिख रहा है जबकि कई उपद्रवी भी सीसीटीवी में दिख रहे हैं।
देखें वीडियो
मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा है कि, इस सीसीटीवी में दिख रहे उपद्रवियों को और क्लोज से पहचाने की कोशिश की जा रही है। जल्द जफर अली पर भी एक्शन हो सकता है। इसके अलावा नई सीसीटीवी फुटेज पर, गोली मारते हुए जो एक शख्स दिख रहा है उसकी पहचान पर।
देखें वीडियो
सीसीटीवी कैमरो को तोड़ते हुए दंगाई दिखाई दे रहे हैं, किसी को नही बख्शेंगे चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति हो। 74 नकाबपोश दंगाइयों की पहचान कर ली गई है, 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।22 नामजद और अन्य हजारों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। छोड़ेंगे नहीं किसी दंगाई को, कोर्ट कानून के माध्यम से ऐसी कारवाही होगी कि याद रखेंगे।