लखनऊ. आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को कोर्ट ने सजा सुना दी है. एटीएस स्पेशल कोर्ट ने शाहनवाज अहमद तेली और आकिब अहमद मलिक को सात-सात साल कैद की सजा सुनाई है. दोनों दोषियों पर 30-30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. शाहनवाज अहमद कुलगाम और आकिब पुलवामा जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. शाहनवाज और आकिब नौजवानों को रेडिक्लाइज कर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार कर रहे थे.
शाहनवाज और आकिब नौजवानों को प्रतिबंधित संगठन जैश ए मोहम्मद से जोड़ने का काम कर रहे थे. 20 फरवरी 2019 को एटीएस ने शाहनवाज और आकिब को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय दोनों से तीन पिस्टल, 30 कारतूस, मैगजीन, और दो ग्रेनेड बरामद हुए थे.
यूपी एटीएस को साल 2019 में खबर मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी भारत में युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल करने प्लान बना रहे हैं. दोनों आतंकी फंडिंग और हथियारों की सप्लाई में भी शामिल थे. गिरफ्तारी के दौरान बरामद हथियार और ग्रेनेड इस बात का सबूत थे कि दोनों आतंकी भारत में बड़े हमले की योजना बना रहे थे.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 22:02 IST