डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– सुबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री के प्रयास से जल्द बनेगा अंडरपास मार्ग
डाला। सूबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ के प्रयास से आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत हथवानी अंतर्गत जोगीडीह रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास मार्ग निर्माण कार्य होने की उम्मीदें जग गई हैं।अंडरपास मार्ग निर्माण कार्य की संस्तुति रेल संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव द्वारा पत्र भेजकर दे दिया गया है।सोनभद्र की रेलवे क्रॉसिंगों पर हो रही समस्याओं को लेकर बीते जनवरी माह में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर ओबरा विधायक व सुबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री ने अंडरपास पुलिया ओवरब्रिज आदि जनहित के मुद्दों पर चर्चा कर उसका निराकरण कराए जाने की मांग पत्रक सौंपकर की थी।जिसको संज्ञान में लेकर किऊल-गया रेलमार्ग पर रेलवे किमी•78/06-08पर केंद्रीय मंत्री ने जोगीडीह रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास मार्ग निर्माण कार्य की संस्तुति 14 मार्च को दे दिया।समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री गोंड़ ने बताया कि जोगीडीह रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास मार्ग नहीं होने के कारण आम जनता, किसानों, बेजुबान जानवरों एवं मवेशियों आदि के लिए रेलवे लाइन पर करना कठिन था वहां पर जान माल समेत दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी।अब इससे निजात मिल जाएगी।