ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– प्राकृतिक रंगो से खेले होली- प्रधानाचार्य
– हेलो स्कूल ऑफ एक्सीलेस में होली की रही धूम
ओबरा। नगर के चोपन रोड स्थित हेलो स्कूल आफ एक्सीलेंस में शुक्रवार को होली सेलिब्रेट किया गया।इस अवसर पर बच्चे प्राकृतिक रंगो व फूलो संग होली खेली।प्रधानाचार्य नाहिद ने कहा कि होली पर ज्यादातर रंगो मे केमिकल का प्रयोग किया जाता है जिससे होली के बाद बच्चो को कई प्रकार की स्क्रिन प्राबलम्स हो जाती है।इस लिये विद्यालय में बच्चे प्राकृतिक रंग व फूलो के साथ होली खेली गयी।बच्चो को होली पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने शिक्षकों और बच्चो से अपने अंदर छिपी बुराईयों को भी होलिका दहन कर स्वाहा करने की बात कही।इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं।अध्यापिका बाबी राय व अलका अग्रवाल ने कहा कि प्राकृतिक तरीके से होली खेलने के लिए अपने घर पर भी रहकर होली का रंग बना सकते हैं।इस रंग से न तो चेहरे पर नुकसान होगा और न ही आंखें खराब होंगी।प्राकृतिक रंग पीला बनाने के लिए हल्दी का प्रयोग करें।एक कटोरी बेसन और आधी कटोरी हल्दी को मिलाएं और इसमें पीले गुलाब का इस्तेमाल करें।इसी तरह लाल रंग बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ी और चंदन को पीसकर लाल गुलाल बना सकते हैं।इसी रंग का अगर तरल रंग बनाना चाहते हैं तो इसमें चुकंदर के साथ अनार, गाजर और टमाटर को अच्छे पीस लें और इस बने मिश्रण से होली खेलें।नारंगी रंग का गुलाल बनाने के लिए चंदन पाउडर और पलाश के फूल का प्रयोग करें।बच्चो ने फूलो संग होली खेल पर्यावरण के महत्व को भी समझा एक दूसरे को गले लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दीं।फूलो की होली को लेकर हेलो स्कूल आफ एक्सीलेस में धूम रही।बच्चो ने एक दूसरे पर रंगों की बौछार न कर फूलों की वर्षा की।बच्चो के कई गानो पर नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षिका अलका अग्रवाल, इशरत जहा, लूबना, पूनम गुप्ता, सादिया, ज्योति केशरी आदि मौजूद रही।धन्यवाद प्रबन्धक शमशाद आलम ने ज्ञापित किया।