Dream Meaning: सपनों की दुनिया अलग ही होती है. इंसान तमाम तरह के सपने देखता है, जोकि एक स्वाभाविक क्रिया है. जी हां, जब हम सोते हैं तो हमें कई तरह के सपने दिखाई देते हैं. कुछ सपने हमें डरा जाते हैं तो कुछ अच्छे जीवन का संकेत देते हैं. इसलिए स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसी पंक्षियों का जिक्र है, जिनको देखना बेहद शुभ माना जाता है. अब बात करें पक्षियों की, तो सपने में हम कई तरह के पक्षियों को देखते हैं. इनमें से कुछ पक्षी को सपने में देखना बेहद शुभ माना गया है. इन पक्षियों को सपने में देखने का अर्थ होता है आने वाले समय में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और हर कार्य में सफलता हासिल होगी. इन पंक्षियों में सपने में दिखने के संकेतों के बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
सपने में 5 पक्षी को देखना माना जाता है शुभ
मोर: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, सपने में यदि मोर दिखाई दे तो समझिए कि जीवन में सुख-संपन्नता आने वाली है और कोई बड़ी उपलब्धि आपको हासिल होने वाली है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि सपने में सफेद मोर को ही देखना शुभ माना गया है. यदि आपने मोर पर शनि देव को बैठे देखा है तो यह अत्यंत ही शुभ होता है. इसका अर्थ होता है कि आपको जल्द ही अपार धन की प्राप्ति होने वाली है.
तोता: सपने में तोता देखना शुभ समाचार का संकेत माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में जोड़ा तोता दिखाई दे तो इसका अर्थ यह होता है कि घर पर नया मेहमान आना वाला है. जोड़ा तोता देखने से आपके वैवाहिक जीवन में भी प्यार बढ़ता है.
नीलकंठ: नीलकंठ पक्षी को सपने में देखना शुभ होता है. कुंवारे लोगों द्वारा सपने में नीलकंठ पक्षी को देखना अत्यंत ही शुभ संकेत होता है. यह इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही आपका जीवनसाथी मिलने वाला है.
हंस: सपने में हंस देखना, पानी में तैरते हुए हंस को देखना, दो हंसों का जोड़ा देखना या हंस को दाना खिलाते हुए देखना शुभ होता है. ऐसे सपने इस बात का संकेत होते हैं कि आपके घर पर कोई मांगलिक कार्य या धनलाभ होने वाला है. ऐसे हंसों के सपने से सुख-समृद्धि के शुभ संकेत मिलते हैं. लेकिन सपने में काला हंस या फिर मरा हुआ हंस देखना बहुत अशुभ होता है.
उल्लू: सपने में उल्लू को देखना बहुत शुभ होता है. सपने में उल्लू देखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे सपने को धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है. माना जाता है कि, इस तरह का सपना देखने से आपको व्यापार में लाभ होगा, नौकरी में तरक्की होगी या कहीं से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 29 नवंबर को होगा बड़ा कमाल! इन 4 राशिवालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, वैभव दाता के आशीर्वाद से नौकरी में भरेंगे उड़ान
ये भी पढ़ें: ब्रह्म मुहूर्त क्या है? इस समय उठने की क्यों दी जाती है सलाह, जानें इसका महत्व और चमत्कारी लाभ
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 11:20 IST