बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। आगामी पड़ने वाले त्योहार होली, रमजान को लेकर स्थानीय थाने में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आहूत की गई।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ने क्षेत्र के उपस्थित हिंदू, मुस्लिम समाज के संभ्रांतजनो से त्योहार को मिलजुल कर भाई चारे के साथ मनाने की अपील की।कहा भी क्षेत्र में कोई भी अराजक तत्व त्यौहार में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसे सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।थाना क्षेत्र के कुल 63 स्थानों में होलिका दहन किया जाएगा।इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए सभी संभ्रांत क्षेत्रवासियों का सहयोग जरूरी है।अगर कही भी अराजक तत्वों द्वारा अशांति पैदा करने की कोशिश करें तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे समय रहते समस्या का समाधान हो सके।उपद्रवियों पर होली के दिन पुलिस की विशेष दस्ता क्षेत्र में भ्रमण के दौरान निगरानी रखेगी।हुड़दंग मचाने वाले लोगो पर पुलिस सख्त कार्यवाइ करेगी, लिहाजा सभी से अपील है कि इस पर्व को मिलजुल भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्वक मनाए।इस मौके पर निरीक्षक अपराध अजय बिक्रम यादव, उप निरीक्षक दुनिया सिंह, अमिताभ चंद, मु आसिफ, सुखराम, ग्राम प्रधान छत्तर पाल, विजय सिंह, बद्री नाथ, इजाजत शेख, प्रधानपति विश्राम सागर गुप्ता, राधे श्याम आदि मौजूद रहे।