विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत जोरूखाड़ में जिला पंचायत द्वारा करीब डेढ़ सौ मीटर का नाली का निर्माण कार्य संबंधित विभाग द्वारा कराया जा रहा है।जिसमें कार्यरत ठेकेदार ने पिछले करीब एक महीने से कुछ नाली खोदकर तो कुछ आधा अधूरा जोड़ाई करके छोड़ दिया गया है तथा मेन सड़क के बीच मे ही नाली निर्माण के लिए खुदाई की गई मिट्टी को रोड पर ही डालकर छोड़ दिया गया है जिससे जहां बाइक और फोर व्हीलर गाड़ियों के आने जाने में भारी दिक्कत हो रही है वहीं मिट्टी के ढेर में अनियंत्रित होकर आए दिन बाईक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं।गांव के देवनाथ यादव, दिलीप यादव, महेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर शीघ्र नाली कार्य पूरा नहीं किया गया तो तहसील कार्यालय पर सभी ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिमेदारी संबंधित विभाग की होगी।वहीं ग्राम प्रधान जोरूखाड़ विमल यादव ने विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि अधुरे नाली निर्माण कार्य से किसी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी सारी जिमेदारी संबंधित विभाग की होगी।संबंधित जेई विनोद वर्मा ने सेल फोन पर कहा कि उक्त नई नाली निर्माण में लगे ठेकेदार को फटकार लगाई गई है, एक-दो दिन के अंदर काम को शुरू करा कर जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा।