बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– 101 छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित
बभनी। विकास खंड बभनी में गुरुवार को जनता महाविद्यालय बभनी के प्रांगण में मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना मिशन के अंतर्गत दुसरी बार छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बभनी के डॉ व्यास चन्द विश्वकर्मा और विशिष्ठ अतिथि कृष्ण गोपाल सेवा कुंज आश्रम केंद्र प्रमुख के द्वारा दीप प्रज्वल्लन एवं ज्ञान दायनी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।इसके पश्चात 101 छात्र छात्राओ को स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा कराया गया, स्मार्टफोन पाकर छात्र/छात्रों ने प्रसन्नता ब्यक्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर देव पान्डेय ने कहा कि लाभान्वित छात्र/छात्रों को आगामी जीवन में संचार तकनीकी के द्वारा अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है।मुख्य अतिथि ने कहा उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा प्राप्त इस स्मार्टफोन का क्या योगदान हो सकता है।इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।यूपी मुफ्त स्मार्टफोन टैबलेट योजना 2024 का उद्देश्य छात्रों की टेक्नोलॉजी तक पहुंच बढ़ाना, उनके शैक्षिक विकास को सुविधाजनक बनाना है।स्मार्ट फोन से छात्रों का समय बचेगा क्योंकि वे उन काॅन्सेप्टस को जल्दी से खोज और समझ सकते हैं जिनसे उन्हें कठिनाई होती है जिससे सीखने की दक्षता और उत्पादकता में विकास होगा।इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद, संजीत, मन्नू, नरेश, प्रशान्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे।