बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के बरवाटोला गांव में समाज कल्याण मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया।विकास खण्ड बभनी के बरवाटोला गांव में मंगलवार को समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से अवगत कराया।क्षेत्र में मनरेगा मजदूरी भुगतान में विलम्ब की शिकायत भी किया।मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं के बावत अधिकारियों से बात कर निदान करने का आश्वासन भी दिया।इसके बाद ग्रामीण महिला, विधवा, एवं विकलांगों जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किया गया।इस दौरान नायब तहसीलदार ज्ञानेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक गंगा प्रसाद सिंह, मोहन कुशवाह जिला पंचायत सदस्य चुर्क, मनीष अग्रहरी पुर्व जिला संयोजक भा0यु0मो0, ग्राम प्रधान रामदौलत, थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी, क्षेत्रीय लेखपाल रमेश मिश्रा सहित ग्रामीण मौजूद रहें।