म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– समाज कल्याण राज्य मंत्री व ब्लॉक प्रमुख ने सभी नवदम्पत्ति को दिया आशीर्वाद
म्योरपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 120 जोड़ो का धार्मिक रीति-रिवाज से विवाह कराया गया।समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़, ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़, भाजपा नेता दीपक सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह की उपस्थिति में विधि विधान से कन्यादान, सिंदूरदान सहित सभी वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।नवविवाहित वर वधुओं को अतिथियों ने आशीर्वाद दिया।समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी सरकारी खर्चे पर सम्पन्न कराई जाती है।इस विवाह में वधु को 30 हजार रुपये व 21 हजार रुपये के घरेलू सामान उपहार में दिए जाते है।उन्होंने कहा कि पहले जिला स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराए जाते थे जिसमे संख्या काफी ज्यादा हो जाती थी, परन्तु अब ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम कराए जा रहे है।ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि सभी लड़कियों को अपनी लड़की समझकर विवाह विधिपूर्वक आयोजित हुआ है।कहा वैवाहिक कार्यक्रम से गरीब परिवार का व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लेता था परन्तु अब उसे कर्ज से छुटकारा मिल रहा है।नए वर वधुओं को मंत्री व ब्लॉक प्रमुख द्वारा कम्बल भी बांटा गया।इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, एडीओ पंचायत कांशीराम ठाकुर, सुधीर कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार, रामवृक्ष, रामबहादुर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार, सुजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य किरबिल जनकधारी गोंड़ समेत बडी संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।