ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। जिला ताइक्वांडो सोनभद्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल कर चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया।यह प्रतियोगिता सेंट जोसेफ स्कूल एनटीपीसी शक्तिनगर में 28 जनवरी को कराई गयी थी।इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के सैकड़ो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक, दो रजत पदक और दो कांस्य पदक लेकर किड्स केयर इंग्लिश स्कूल विजेता बना।ताइक्वांडो टीम में किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के खिलाड़ी गौरी शंकर तथा आरोही सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।वही अनिरुद्ध व कीर्ति सिंह ने रजत पदक जीता साथ ही दिगंगना व पूजा ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया।सभी खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर स्कूल के प्रबंधक अमरदीप सिंह एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने सराहना करते हुए सदैव गौरवपूर्ण प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।