अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अवैध निर्माण पर हाल ही में एक बार फिर बुलडोजर चला. इसके पीछे की वजह लुप्त होने कगार पर पहुंच चुका एक पौराणिक कुंड है. जिला प्रशासन को दो दशक बाद एख बार फिर इस कुंड को खोजने और उसे विकसित करने की याद आई है. सप्तसागर कुंड की तलाश और उसके विकास के लिए आसपास के निर्माणाधीन भवनों पर बुल्डोजर चला दिया गया. अयोध्या के सप्तसागर पुरी कालोनी के निर्माणाधीन भवन पर बुलडोजर चलाया गया है. सप्तसागर कॉलोनी में प्रशासन द्वारा निर्माणधीन भवन गिराए जाने पर राजनीति भी तेज हो गई है.
समाजवादी पार्टी से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और वहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. पीड़ित परिवार ने प्रशासनिक कार्रवाई के बारे में रो-रोकर सांसद को बताया. सप्तसागर पुरी कॉलोनी पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, “इस पूरे मामले को मैं संसद में उठाऊंगा. सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाऊंगा.”
सांसद अवधेश प्रसाद ने कही यह बात
अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “भाजपा की योगी सरकार के राज में मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादाएं तोड़ी जा रही हैं जिसका संदेश पूरी दुनिया में गया. पीड़ित परिवार के साथ मैं खड़ा हूं. सत्याग्रह करना पड़ेगा तो करूंगा. संसद में इस मामले को उठाऊंगा. सड़क से लेकर संसद तक मैं इस मामले को उठाऊंगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाऊंगा.”
पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी. हालांकि, पूरे मामले पर अभी जिला प्रशासन से कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ लेकिन सप्तसागर पुरी कॉलोनी सप्तसागर पर बनी है. ऐसे में समय-समय पर इससे जुड़ी हलचल तेज होती रहती हैं.
जिला प्रशासन की तरफ से इस कॉलोनी में रिहायसी सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही सीवर, सड़क अंडरग्राउंड विद्युत सप्लाई की लाइन सहित मकान के नक्शे आदि पास हैं. नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स भी लिया जा रहा है. इतना सब होने के बावजूद सरकार और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल तो उठना ही है.
बुल्डोजर चलने के बाद पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार कार्रवाई के खिलाफ तो प्रश्न चिन्ह उठा ही रहा है. इसके साथ ही अपनी गिराई गयी बिल्डिंग का उचित मुआवजा भी मांग रहा है. पीड़ित परिवार ने कहा, “बिना किसी पूर्व सूचना और बिना किसी नोटिस के हमारे घर पर बुलडोजर चलाया गया. हमारे लिए यह बहुत दुखद है. हम योगी सरकार से न्याय की उम्मीद करते हैं. जिस व्यक्ति के द्वारा यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है उस पर कठोर कार्रवाई हो क्योंकि सप्तसागर जहां यह बता रहे हैं वहां नहीं था. यह सागर इस पूरी कॉलोनी के पीछे और बीचों-बीच था.
Tags: Ayodhya latest news, Ayodhya News, Ayodhya News Today, Local18
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 21:32 IST