अभिषेक जायसवाल/वाराणसी:भारत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के एम्स में गुरुवार की रात उनके निधन की खबर सामने आई. जिससे बाद देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का काशी से भी गहरा लगाव था. साल 2008 में बतौर पीएम वे काशी आये थे. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन भी की थी. उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के साथ ही उन्होंने गंगा तट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का दीदार भी किया था. दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि के गंगा आरती को उन्होंने जल पुलिस से निहारा था और मां गंगा को प्रणाम किया था. इस दौरान बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर चन्द्रमौली उपाध्याय और श्रीधर पांडेय ने उन्हें गंगा पूजन कराया था.
बीएचयू में मिली थी डी लिट् की उपाधि
बताते चलें कि पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह 14 मार्च 2008 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए काशी आये थे. यह उनका दो दिवसीय दौरा था. इस दीक्षांत समारोह में बीएचयू ने उन्हें डी लिट् की मानद उपाधी भी दी थी.
पहली बार पिता से सुना था काशी का नाम
पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह मार्च 2008 में पहली बार काशी आये थे, लेकिन काशी शहर का नाम उन्होंने बचपन में अपने पिता गुरुमुख सिंह से सुना था. उस वक्त वें अविभाजित भारत (पाकिस्तान) के चकवाल में रहते थे. जानकारी के अनुसार उस समय उनके पिता गुरुमुख सिंह व्यापार के लिए बनारस आये थे. इस दौरान गुरुमुख सिंह एक महीने के लिए गुम हो गए थे. फिर जब वे वापस लौटे तो उन्होंने परिवार वालों को पूरा किस्सा बताया.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 09:57 IST