बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महिला सभा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस आयोजन में महिलाओं को उनके अधिकार का बोध कराया गया।मंगलवार को पोखरा के नवाटोला गांव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महिला सभा के तत्वाधान में महिला की सभा का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव महिला सभा की डा अनीता राकेश रही जिन्होंने क्षेत्र की समस्या के साथ महिलाओं साथ उनके विचारों का साझा किया।गांव में श्रीमती राकेश ने महिलाओं व गांव की छात्राओं से मिलकर उनके शिक्षा की जानकारी ली।सपा सरकार के समय चालू कराया गया डिग्री कालेज को चालू कराने के लिए छात्राओं ने कहा। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेज उच्च शिक्षा में रोडा बने डिग्री कालेज को चालू कराने के पत्र लिखने का आश्वासन दिया।यह कार्यक्रम समाजवाद पीडीए पखवाड़ा के तहत आयोजित किया जा रहा है।इस दौरान नन्दकेश्वर, ग्राम प्रधान शम्भु गुप्ता, संजय गुप्ता, राज नारायण,
भगत नारायण, श्याम लाल, जयंत, फूलमती, गायत्री देवी मौजूद रहीं।