हजारीबाग. हाल के वर्षों में बच्चों का खेल के प्रति रुचि बढ़ा है. जहां पहले बच्चे केवल क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल खेला करते थे, वहीं अब बच्चे शूटिंग जैसे खेलों में भी अपना दमखम दिखा रहे हैं. हजारीबाग जैसे छोटे शहर के भी बच्चे भविष्य में ओलंपिक में निशाना साधने का लक्ष्य लगा रहे हैं. हजारीबाग के लुपुंग के रहने वाले 13 वर्षीय नील कुमार पांडे का चयन 10 मीटर नेशनल शूटिंग के लिए हुआ है.
भोपाल में आयोजित 67 वां नेशनल ट्रायल खेलने के दौरान उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है. नील कुमार पांडे झारखंड के सबसे कम उम्र के निशानेबाज हैं. जिन्हें नेशनल में चयन किया गया है.
ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाना है लक्ष्य
लोकल 18 झारखंड से बातचीत करते नील कुमार पांडे बताते हैं कि पढ़ाई के साथ खेल की तैयारी करना आसान काम नहीं है. सुबह स्कूल जाना फिर स्कूल से वापस आकर खेल में समय दे पाना बहुत मुश्किल का काम है. साल 2022 से शूटिंग खेल की तैयारी में लगा हुआ हूं. स्टेट में कई मेडल जीत चुका हूं. आगे नेशनल के लिए खेलूंगा. भविष्य में जाकर ओलंपिक में देश के लिए मेडल भी लाना है.
रुचि के अनुसार बच्चों को तय करने दें लक्ष्य
वहीं नील के पिता सुधीर कुमार पांडे बताते हैं कि आज भारत में खेल तेजी से विकसित हो रहा है. इसमें कैरियर बनाना आसान है. अगर बच्चों की रुचि खेल के प्रति है तो अभिभावकों को बच्चों पर शिक्षा का अधिक दबाव नहीं देना चाहिए. इसके बजाय अगर बच्चा जिस खेल में माहिर है उसे उसकी ट्रेनिंग देनी चाहिए ताकि आगे चलकर बच्चा देश का नाम रोशन करें. नील बचपन से ही शूटिंग में जाना चाहता था जिस कारण से उसे शूटिंग की ट्रेनिंग बचपन से ही दिलवाना शुरू कर दिया.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 20:49 IST