ICAI CA Final Result 2024 Date & Time: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर 2024 की CA फाइनल परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने की तारीख जारी कर दी है. रिजल्ट कल यानी 26 दिसंबर को शाम के समय जारी किया जाएगा. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://icai.org/ के जरिए भी सीए फाइनल का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. CA फाइनल ग्रुप I की परीक्षाएं 3, 5, और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी जबकि ग्रुप II की परीक्षाएं 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित हुई थी. ICAI CA फाइनल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और हर ग्रुप में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने आवश्यक थे.
परीक्षा में शामिल सभी छात्र 26 दिसंबर को शाम के समय आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. ICAI CA फाइनल रिजल्ट को देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और पंजीकरण नंबर या पिन के साथ icai.org पर लॉग इन करना होगा. इसके साथ ही, ICAI द्वारा मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी.
पिछले साल वर्ष 2023 में ICAI CA फाइनल ग्रुप 1 परीक्षा में 65,294 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से केवल 6,176 उम्मीदवार सफल हुए. इस ग्रुप का पास प्रतिशत 9.46 प्रतिशत रहा. वहीं, ग्रुप 2 की परीक्षा में 62,679 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 13,540 ही पास हुए, और इस ग्रुप का पास प्रतिशत 21.6 प्रतिशत था.
ICAI CA Final Result 2024 ऐसे करें चेक
ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां ICAI CA Final Result 2024 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका ICAI CA Final Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…
Indian Oil में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए है ये योग्यता, 36000 से अधिक है सैलरी
JEE में 681 रैंक, IIT से कर रही हैं B.Tech, कैट में 100 पर्सेंटाइल स्कोर, अब करेंगी MBA
Tags: Education news, ICAI result
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 20:14 IST