07
मधुबाला की जिंदगी में फिर किशोर कुमार आए, जिनसे उनकी मुलाकात फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ की शूटिंग के वक्त हुई थी. वे अब स्थिर रिश्ता चाहती थीं. उन्होंने फिर तलाकशुदा सिंगर से 1960 में शादी कर ली. मधुबाला शादी के कुछ सालों बाद दिल की बीमारी की वजह से चल बसीं. वे अपना आखिरी वक्त ज्यादा से ज्यादा किशोर कुमार के साथ बिताना चाहती थीं, लेकिन वे काम के सिलसिले में बाहर ही रहते थे. उन्होंने 50 के दशक के आखिर में किशोर कुमार, देव आनंद, दिलीप कुमार, भारत भूषण जैसे स्टार्स के साथ काम किया था. वे ‘मुगल-ए-आजम’, ‘फागुन’, ‘झुमरू’ और ‘हाफ टिकट’ जैसी यादगार फिल्मों में नजर आई थीं. उन्होंने आखिरी बार 1964 की फिल्म ‘शराबी’ में काम किया था. (फोटो साभार: Instagram@madhubala.forever)