बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के अम्बिकापुर बभनी मार्ग पर मंगलवार की सुबह तीन वर्षीय बालक सड़क पार करते समय स्कार्पियो की चपेट में आने से घायल हो गया।घायल को पुलिस व परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने हाथ गम्भीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।थाना क्षेत्र के बभनी अम्बिकापुर मार्ग के घसिया बस्ती में मुख्य मार्ग पर तीन वर्षीय बालक सड़क पर आ गया और बभनी से अम्बिकापुर की तरफ जा रही स्कार्पियो की चपेट में आ गया।तीन वर्षीय रवि पुत्र सुरेन्द्र अपनी फूआ के साथ दुकान पर गया था और सड़क पार करते समय स्कार्पियो की चपेट में आ गया।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद स्कार्पियो मौके से भाग निकली।ग्रामीणों की मदद से बभनी बाजार में स्कार्पियो को पकड़ा गया।घायल को परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।स्कार्पियो को पुलिस ने पकड़ कर थाने में खड़ा कर दिया गया है।