बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के करकच्छी हरिजन बस्ती में तीन माह से ट्रांसफार्मर खराब है लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी ट्रान्सफार्मर आज तक नहीं बदला गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है की विभाग दो दिन में बदलने का आश्वासन दिया लेकिन तीन माह बीतने को है लेकिन बदला नहीं जा सका।बभनी सब स्टेशन के करकच्छी हरिजन बस्ती में तीन माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर किया लेकिन विभाग ने सुध नहीं लिया और तीन महिने से ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं।ग्रामीण मनिंदर राम, जयसिंह, बेचूराम, देवनती देसी, शंखलाल, दिनदयाल, चितरंजन दास, सन्तोष कुमार, देवबाबू, बाबूराम, बंशीधर ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।शासन का निर्देश है कि बहत्तर घण्टे में ट्रांसफार्मर बदला जाए। शिकायत के बाद तीन महिने में भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है ट्रांसफार्मर जल्द ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया तो बभनी सब स्टेशन घेराव करेंगे।
नधिरा व बभनी सब स्टेशनों के ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर विभाग गंभीर नहीं
बभनी। म्योरपुर व बभनी सब स्टेशन के अन्तर्गत खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के मामले में उच्चाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है।बिना बिजली के उपभोक्ताओं को बिल देना पड़ रहा है।