रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के समीप शनिवार की सुबह एक शराब लदी ट्रक के पलट जाने से उसमें आग लग गई, आग लगने की सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस ने हिंडाल्को के फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया। ट्रक चला रहे ड्राइवर और खलासी के भाग जाने से शराब के संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है। पिपरी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह अनपरा की ओर से आ रही एक ट्रक वनदेवी मंदिर के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ट्रक के केबिन में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक चला रहे चालक और खलासी मौके से भाग खड़े हुए, शराब बिखरने की सूचना पर तमाम लोग मौके पर पहुंचे और शराब लेकर जाने लगे। पिपरी पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो हिंडालको फायर ब्रिगेड के माध्यम से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया और ट्रक को लाकर थाने खड़ी कर दिया गया है और उस पर लदी शराब को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया जा रहा है थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि शराब को कब्जे में लेकर उसकी गिनती कराई जा रही है जांच करने के बाद ही शराब के वैध या अवैध होने का पता चलेगा, लिखा पढ़ी करके आगे की सूचना दी जाएगी।