विंढमगंज(वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में अंबेडकर नगर में स्थित खेल मैदान पर अंबेडकर युवा क्लब के द्वारा बीते एक पखवाड़े से चल रहा कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को फाइनल मुकाबले में जय श्री राम क्रिकेट क्लब विंढमगंज ने अपने प्रतिद्वंदी हरनाकछार क्रिकेट क्लब को 52 रन से हराकर टूर्नामेंट का सेहरा अपने नाम किया। इस मौके पर पूर्व विधायक हरिराम चेरो समेत समाजसेवी अरविंद कुमार जायसवाल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
अंबेडकर नगर के खेल मैदान पर बीते एक पखवाड़े से चल रहा कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचे पूर्व विधायक हरिराम चेरों ने अपने संबोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल ही शरीर को स्वस्थ बनाए रखना के लिए एक ऐसा वर्जिश है जिससे तन मन दोनों स्वस्थ व तेज होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय स्तर पर हम सभी लोगो को बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में दबे हुए प्रतिभा का निखार हो सके, साथ ही साथ गांव जिला प्रदेश का नाम भी रोशन हो सके।
टूर्नामेंट के शुभारंभ में आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय श्री राम क्रिकेट क्लब विंढमगंज के कप्तान मोनु चंद्रवंशी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तथा निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट गावा कर 140 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन राहुल कुमार ने 28 रन की जोरदार पारी खेली।
जवाबी पारी खेलने उतरी हरनाकछार क्रिकेट क्लब के टीम में रंजीत कुमार ने सर्वाधिक 19 रन ही बना सके तथा 11 ओवर में ऑल आउट होते हुए मात्र 89 रन ही बना सके।
आज के फाइनल टूर्नामेंट मुकाबले में जय श्री राम क्रिकेट क्लब ने टूर्नामेंट पर जीत दर्ज कर ट्रॉफी मौके पर मौजूद समाजसेवी अरविंद कुमार जायसवाल के हाथों ग्रहण किया साथ ही साथ विजेता की 10 हजार रुपये की धनराशि भी प्राप्त किया। बेस्ट बल्लेबाज चंदन कुमार को एक बैट देकर के सम्मानित किया गया। पूरे मैच में अंपायर की भूमिका जितेंद्र चंद्रवंशी व आदित्य कुमार ने निभाई। कॉमेंटेटर नंदलाल भारती ने बखूबी से निभाया। इस टूर्नामेंट के अध्यक्ष अमरेश भारती मैच समापन के पश्चात कहा कि 15 दिनों से लगातार चल रहा कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट में हम सभी सहयोगियों को आभार प्रकट करता हूं तथा हर वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में दबी हुई प्रतिभा को उजागर करने के लिए टूर्नामेंट करता रहूंगा इस मौके पर रजनीकांत गांगुली, आदित्य कुमार, विष्णु कुमार, त्रिभुवन भारती सहित दर्जनों लोगों का भरपूर सहयोग रहा