बीजपुर(रामबली मिश्र)
बीजपुर। जरहा वन रेंज क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं विभाग के अवैध खनन बंद करने के प्रयास के बावजूद शनिवार को दिनदहाड़े खनन होता मिला जिससे हड़कंप मच गया। मौके से डीएफओ को सूचित करने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल खनन बंद कराने का निर्देश दिया,अवैध खननकर्ताओं के इस कार्य से समूचे महकमे के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।अभी चार दिन पहले बरन नदी से अबैध बालू खनन पर सख्त डीएफओ के निर्देश पर बरन नदी तक जाने वाले रास्ते मे वन रेंज कर्मियों ने बड़ी बड़ी खाई खोद कर अबैध खनन को बन्द कराने का दावा किया था।लेकिन शुक्रवार रात खनन माफिया जेसीबी से वन विभाग की खोदी गयी खाई पाट कर शनिवार दोपहर तक खनन करते पकड़े गए तो हंगामा मच गया। अबैध खनन को लेकर बड़े बड़े दावे हाँकने वाले जरहा रेंजर और उनके कर्मियों की बोलती बंद हो गयी बताया जाता है कि रेंजर के कुछ हमराह कर्मियों सहित एक वन दरोगा और कुछ फारवाचर की मिली भगत से जरहा रेंज के बरन नदी,अंजीर नदी,बिच्छीनदी,नीमडॉडं,बघाडू,
महरिकला, खम्हरिया रिहन्द जलाशय सहित अनेक नदियों और गोविंद बल्लभ पंत सागर से बेरोक टोक खनन और परिवहन जारी है।सूचना पर शनिवार को पत्रकारों की टीम मौके पर पहुँचते ही रेंजर राजेश सिंह भी पहुँचे और जेसीबी बुला कर फिर से बरन नदी तक जाने वाले रास्ते मे खाई खोदने का प्रयास किया जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय नदियों से खनन में वन विभाग की भूमिका खुद सन्दिग्ध है। उधर डीएफओ रेनुकोट स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव को जब फोन पर खनन के बाबत जानकारी माँगी गयी तो उन्होंने फोन पर कांफ्रेंसिंग के जरिये रेंजर को जमकर फटकार लगाई और खनन माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई के आदेश दिए।इधर खनन कर पुनर्वास में डंप की गई कई ट्राली बालू को रेंजर राजेश सिंह ने लोड करा कर जायका कालोनी लाकर सीज कर दिया है। वन महकमे की कार्रवाई से खनन माफियाओं में फिलहाल हड़कम्प मचा हुआ है लेकिन खनन बन्द होने का नाम नही ले रहा है।