चोपन(मनोज चौबे)
चोपन। स्थानीय टेंपू स्टैंड पर पत्रकार संघ चोपन की टीम ने हर शनिवार को गरीबों असहाय और जरूरतमंद लोगों को नर सेवा नारायण सेवा के तहत निःशुल्क खिचड़ी खिलाने का संकल्प लिया है। नए कर्म पथ की ओर बढ़ते पत्रकार संघ के इस सराहनीय कदम को क्षेत्रीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है 4 नवंबर 2023 से लगातार सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को पत्रकार संघ कार्यालय पर लोगों के सहयोग से खिचड़ी वितरण किया जा रहा है इस इग्यारहवें शनिवार 13 जनवरी को भी खिचड़ी वितरण किया गया जहां सर्वप्रथम नगर स्थित कैलास मंदिर में विराजमान हनुमान जी को भोग लगाकर कार्यक्रम शुरू किया गया तत्पश्चात जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बितरण किया गया|इस दौरान नर सेवा नारायण सेवा के आयोजक मनोज चौबे ने कहा कि किसी भूखे को निवाला देना किसी पूजा, इबादत या अरदास से कम नही होता है पत्रकार संघ का यह प्रयास है कि नगर के लोगों के सहयोग से यह पुनीत कार्य भविष्य में भी निरंतर चलता रहे हमलोगों की कोशिश रहेगी कि जो लोग असहाय गरीब एवं दुखिया हैं उन तक भोजन जरूर पहुंचे। वहीं इग्यारहवें शनिवार को सहयोग करने वाले भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव पांडेय ने बताया कि इस तरह का पुनीत कार्य करने से गजब की अनुभूति होती है मैं और भी समाजसेवियों से इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए अपील करता हु ताकि यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहे। इस अवसर पर सुनील तिवारी, दया सिंह, अमित सिंह एडवोकेट, ज्ञानेंद्र पाठक, उमेश सिंह,जितू सिंह, आई वी श्रीवास्तव, दिव्य विकास सिंह, कृपाशंकर पाण्डेय, सुरेश यादव, सद्दाम कुरैशी, विनित शर्मा,सिंह,दया सिंह,अमित सिंह, दिव्य विकास सिंह, राजेश अग्रहरी विकास दूबे, शाहिद हुसैन आदि मौजूद रहे |