चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। ग्राम पंचायत सिंदुरिया में चल रहे रामलीला के चौथे दिन स्थानीय कलाकारों ने मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस दौरान कलाकारों ने मंचन के माध्यम से दिखाया की वन में ऋषि मुनियों के हवन यज्ञ में बाधा उत्पन्न करने पर ऋषि विश्वामित्र ने असुरों के नाश के लिए राजा दशरथ से प्रभु श्री राम व लक्ष्मण को मांगा।राम व लक्ष्मण द्वारा असुरों का वध करने आदि लीला का मनोरम मंचन कलाकारों द्वारा किया गया।इस दौरान रामलीला मैदान में सैंकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।रामलीला महोत्सव के तहत स्थानीय कलाकारों ने सोमवार की रात को आयोजित लीला में ऋषि विश्वामित्र का राजा दशरथ के महल में पहुंचना, यज्ञ की रक्षा के लिए राजा दशरथ के दो पुत्र राम व लक्ष्मण को मांगकर ले जाना आदि लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया।राजा दशरथ व ऋषि विश्वामित्र के संवाद सुनकर लोग भाव विभोर हो गए।इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पांडेय, हनुमान प्रसाद पाण्डेय, राम-जानकी पाण्डेय, रामनरायण पाण्डेय, विद्याशंकर पाण्डेय, प्रेम शंकर पांडेय, विरेन्द्र पाण्डेय, विजयशंकर पांडेय, अशोक पांडेय, विशाल पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।