डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया गया।इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृंति में आयोजित वीर बाल दिवस मनाकर गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के मुगलों से लोहा लेने की पूरी वीरगाथा छात्रों ने प्रस्तुत किया।वहीं सिखों के सम्मान के लिए मर मिटने वाले गुरु गोविंद सिंह और उनके पुत्रों की वीरता का वर्णन भी छात्राओं ने किया।विद्यालय के प्राचार्य प्रसंजीत सिंह ने बच्चों का ज्ञानवर्धन करते हुए बताया कि सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों को सम्मान देने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है।वीर बाल दिवस पर हम साहिबजादों और माता गौरी के साहस को याद करते हैंहम श्री गुरु गोविंद सिंह के साहस को भी याद करते हैं।इस दौरान विद्यालय की अध्यापिका ज्योति गुप्ता, अंजू दुबे, प्रतिमा शुक्ला, अशोक सोनी आदि मौजूद रहे।