ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय तापीय परियोजना के अंतर्गत लगभग 11 हजार करोड़ की लागत से 1320 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन सी परियोजना की पहली इकाई के लिए मंगलवार का दिन बहुत खुशियों भरा रहा।अधिकारियों के अथक परिश्रम के पश्चात दोपहर लगभग 2 बजकर 1 मिनट पर सी परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई से 663 मेगावाट तक बिजली उत्पादन प्रारंभ हो गया।इस दौरान अधिकारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।मौके पर मौजूद सभी अधिकारी एक दूसरे को इस सफलता पर बधाई दे रहे थे।बतादें की इस इकाई को पूरी क्षमता पर चलाने के लिये बीते 24 नवम्बर की रात 11 बजे अधिकारियों द्वारा प्रयास कर 590 मेगावाट तक उत्पादन पहुंचाया गया था।इसी दौरान 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन का प्रयास अभियन्ता कर ही रहे थे कि अचानक तकनीकी खराबी के कारण इकाई ट्रिप हो गई।जिससे अभियन्ताओ को तगड़ा झटका लगा।हालांकि अभियन्ताओ की टीम तकनीकी खराबी को कुछ ही समय में दुरूस्त कर इकाई को पुनः अगले दिन सुबह लाइटअप कर सिंक्र्र्रोइज्ड कर विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया गया।वही अभियन्ता इकाई से धीरे-धीरे उत्पादन को बढाना शुरू कर दिए थे।छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करते हुए अभियंताओं द्वारा पुनः इकाई को पूरी क्षमता से चालू कर कमर्शियल लोड पर ले लिया गया है।समाचार दिए जाने तक इकाई से 660 मेगावाट उत्पादन चल रहा था।इस इकाई के चालू हो जाने से प्रदेश सरकार को निश्चित रूप से विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में भरपूर लाभ मिलने के साथ प्रदेशवासियों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।इस अवसर पर डायरेक्टर इं एस के दत्ता, इं पीसी अग्रवाल, इं एसके सिंघल, इं एके राय, इं अच्यूतेस कुमार, इं रिंकेश कुमार, इं अवधेश कुमार, इं निखिल चतुर्वेदी, इं सुनील कुमार, इं चांगमिन जंग, इं आर एन अग्रवाल, इं विनोद कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।