बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी में बाल विकास विभाग गर्भवती धात्री महिलाओं को वितरित किए जाने वाले सामानों में एक्सपायरी डेट का सामान वितरित कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।विभाग की प्रभारी सीडीपीओ ने जांच के बाद कार्यवाही की मांग की है।विकास खण्ड बभनी के महुआरी टोला दलित बस्ती में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं द्वारा एक्सपायरी सामग्री वितरित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।बभनी के केंद्र पर शनिवार को वितरित किए जाने वाले पुष्टाहार में एक्सपायरी सामग्री का वितरण किया गया।आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा खिचड़ी सामग्री, बेसन, मूंग दाल, दलिया, तेल सहित अन्य कई सामानों को वितरित किया जा रहा है लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण गर्भवती धात्री महिलाओं को एक्सपायरी डेट का सामान वितरित कर दिया गया।सरकार की महत्वपूर्ण योजना में विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।बताया जा रहा है चना दाल, दरिया, तेल को छोड़कर वितरित किए गए सभी सामान एक्सपायरी डेट की है।शनिवार को यह सामान ग्रामीणों में वितरित भी कर दिया गया।मामले के बाबत प्रभारी बाल विकास अधिकारी अमिता जायसवाल ने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा सामान वितरित किया जा रहा है, हमें जानकारी नहीं है, मैं पता कर वितरण को रोकती हु और इसकी जांच कराती हुं।