सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– धरना प्रदर्शन के लिए बनाई रणनीति, लखनऊ जाएंगे शिक्षक
सोनभद्र। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 9 अक्टूबर को शिक्षकों से लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी ने की।जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी ने कहा कि 9 अक्टूबर को सभी विकासखंड से भारी संख्या में शिक्षक लखनऊ चलकर धरने को सफल बनाएं। सभी साथी अपने-अपने ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को लेकर लखनऊ चले।लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस धरने में समस्त ब्लाकों के अध्यक्ष, मन्त्री सहित सदस्यीय ब्लाक कार्यसमिति तथा सदस्यीय संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों को प्रतिभाग करना अनिवार्य है।कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में संघर्ष जारी रहेगा।जिलाध्यक्ष ने जनपद के सभी शिक्षकों से अपील किया कि अपने मान-सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में 9 अक्टूबर को महानिदेशक कार्यालय, लखनऊ पहुंचे। घोरावल ब्लाक अध्यक्ष शिव शंकर, बभनी ब्लाक अध्यक्ष आरिफ, ब्लाक अध्यक्ष नगवां जटाशंकर यादव, महामंत्री घनश्याम ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं पदोन्नति, पारस्परिक स्थानान्तरण, सामान्य ब्लॉक स्थानान्तरण, कैशलेश चिकित्सा, ब्रिजकोर्स कराए जाने एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं से शिक्षण कार्य के अतिरिक्त गैर शैक्षणिक कार्य कराए जाने सहित कई समस्याओं पर कई वर्षों से कोई सुनवाई नहीं की जा रहीं।कोषाध्यक्ष राजेश प्रेमी ने कहा कि जब परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का समय होता है उसी समय हर विद्यालय से एक शिक्षक की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं, 1-2 शिक्षकों का प्रशिक्षण बीआरसी केंद्र तो कुछ का डायट पर प्रशिक्षण कराया जाता है।विद्यालय में सिर्फ 1-2 शिक्षकों के भरोसे वार्षिक परीक्षा कराई जाती है।बैठक के अन्त में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय सोनभद्र एवं समस्त ब्लाकों के दीवालों पर लगाने के लिए 21 सूत्रीय मागों से संबंधित एक-एक बड़ा फ्लैक्स तथा प्रदेश कार्यालय से प्राप्त 9 अक्टूबर को होने वाले धरने से सम्बंधित पोस्टर भी दिया गया।इस मौके पर ब्लाक मंत्री चोपन रूद्र मिश्रा, ददन सिंह, इंदु सिंह, शिवपूजन, अखिलेश सिंह गुंजन, सूर्य प्रकाश सिंह, निवेदिता, बृजबाला, केके सिंह आदि मौजूद रहे।