विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूडिसेमर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर आज निरक्षर ग्रामीणों को साक्षर बनाने के लिए विद्यालय में परीक्षा संपन्न कराया गया।इस परीक्षा में गांव के लगभग बीस निरक्षर महिलाओं ने परीक्षा दिया।मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल रंजन प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना “नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” के दिशा निर्देशन में आज मुडिसेमर ग्राम पंचायत में निवास करने वाली ग्रामीण महिलाएं जो निरक्षर थी उन्हें साक्षर बनाने के लिए प्रेरित करके पढ़ने लिखने को समझाया गया, तत्पश्चात आज सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक परीक्षा में शामिल 20 महिलाएं शीला देवी, निर्मला देवी, पुनीता देवी, बुधनी देवी, बसंती देवी, सुचिता देवी, संजू देवी, प्रमिला देवी, माला देवी, अनीता देवी, जीरा देवी, सोनी देवी, ललित देवी आदि महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में शामिल महिलाओं को साक्षर बनने के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा उक्त महिलाओं को अपना हस्ताक्षर बनाने, नोटों की पहचान करने, पोस्ट ऑफिस, बैंक, थाना सहित प्रतिदिन अपने दिनचर्या में कम आने वाले शब्दों को पढ़ने लिखने के लिए सिखाया गया।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षामित्र रामकुमार यादव सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद पासवान मौजूद रहे।