विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जामा मस्जिद से सटे मदरसा नूरे इलाही में आज ईद मिलादुननबी के शुभ अवसर पर बच्चों में दबी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए शैक्षिक कंपटीशन कराया गया।इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुहेल खान उर्फ नन्हे खान ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर तंजीम रजा ए मुस्तफा विंढमगंज के बच्चे बच्चियों के इनामी कंपटीशन का आयोजन किया गया है।जिसमें क्षेत्र के सलैयाडीह, बुटबेढवा, मूडिसेमर, कोलिनडूबा, हरनाकछार, घीवही, केवल ग्राम पंचायत से लगभग 200 बच्चे व बच्चियों ने भाग लिया।सभी बच्चों ने नात तकरीर पेश किया और इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वश्लम के जीवन से सीख लेकर मानव सेवा और मोहब्बत का पैगाम लोगों ने बताया।इस मौके पर तंजीम के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अनीस अहमद ने बताया कि इस प्रोग्राम का मूल मकसद बच्चों को प्रोत्साहित करना तथा इनके अंदर दबी हुई प्रतिभा को उजागर करना है।इस कंपटीशन में प्रथम द्वितीय आने वाले और भाग लेने वाले सभी बच्चो व बच्चियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।कंपटीशन में भाग लेने वालो में मोहम्मद अरहम राजा, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद तौसीफ, रजिया फातिमा, आईशा नूरी, समीम, शाहिन, सादिया, असद, काहकाशं, खुशबू, आफिया, नूरअफसा आदि बच्चे शामिल रहे।सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत करके हौसला अफजाई किया गया।इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुहेल खान उर्फ नन्हे खान, सेक्रेटरी आरफीन अंसारी, सुहैल अंसारी, अली अकबर, मुजीब अहमद खान, मौलाना रुस्तम साहब, शोएब, इजहार, शाहरुख खान, इमरान, फिरोज, राहत हुसैन, डब्लू खान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।