बीजपुर/सोनभद्र. रामबली मिश्रा..

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिंडारी के टोला बूड़ा निवासी एक अधेड़ की ट्रैक्टर पलटने से दब कर मंगलवार की सायं मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पंचनामे की कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया।
प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का भतीजा हरिश्चंद पुत्र रमाकांत ने बुधवार की सुबह तहरीर के जरिए अवगत कराया कि हमारे चाचा राम कृपाल 50 पुत्र स्व सुखदेव जायसवाल खेत जोतने के लिए दिन में गए हुए थे जोताई करने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई जब मंगलवार की देर सायं तक घर नहीं आए ।
तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तब खेत में ट्रैक्टर के नीचे दबे मिले ग्रामीणों की मदद से निकालकर शव घर लाया गया देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।हादसे की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामे कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजवा दिया गया।दर्दनाक हुई घटना से परिजनों समेत पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।