@जे0के0/सोनभद्र…..

SONBHADRA । आज पड़ोसी जनपद मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, उस घटना में करमा थाना क्षेत्र के वसवा गांव निवासिनी वृद्ध महिला भी शामिल थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसवा गांव निवासिनी कलावती देवी उम्र लगभग 58 वर्ष पत्नी जनार्दन यादव अपने तीन नतिनीयों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर चुनार गंगा स्नान करने गई थी कि चुनार स्टेशन पर उतरने के पश्चात किसी ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई सूचना पर परिवार वाले घर से चुनार के लिए रवाना हो गए है।जानकारी देते हुए पति जनार्दन यादव ने बताया कि वहां हमारीके अलावा अन्य कई घायल और मृतक है चुनार से हमें सूचना मिली है जिससे हम लोग चल दिए है ।

बताया जा रहा है कि सोनभद्र की ओर से आने वाली गोमो-प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन सुबह करीब सवा नौ बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। उसमें सवार श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए चुनार आए थे। प्लेटफार्म नंबर चार पर उतरने के बाद वह विपरीत दिशा में प्लेटफार्म नंबर तीन की ओर जाने के लिए रेल लाइन पार करने लगे।