सलखन/सोनभद्र. @रामबली मिश्रा…..
__समिति के सिर्फ सदस्यों को ही मिलेगा खाद बीज, धान इत्यादि का लाभ, अन्य किसान होगें बंचित

सहायक आयुक्त एंव सहायक निबंधक सोनभद्र देवेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद के सभी बी पैक्स के सचिवों को किसानों की सदस्यता अभियान की तहत एक निर्धारित सदस्य संख्या दिया था और शख्त निर्देश भी दिया गया था कि लक्ष्य पूर्ण न करने वाले सभी सचिवों पर कार्यवाही किया जायेगा।
इसी दृष्टिकोण को देखते हुए उक्त सम्बंध में सत्यदेव पाण्डेय सहकारी समिति मारकुण्डी के अध्यक्ष ने एक प्रेस विग्यप्ति में बताया कि बी पैक्स सलखन के चिचिव अमर देव को 300 सदस्यों का लक्ष्य दिया गया था।जिसे सदस्यता अभियान समय सीमा में 305 की लक्ष्य पार करने से बी पैक्स की सभी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि सहायक आयुक्त के अपील के साथ यह भी बताया गया था कि वर्तमान में उन्हीं किसानों को युरिया, उर्वरक बीज,धान इत्यादि का लाभ मिलेगा जो जो समिति के सदस्य होगें।