शाहगंज/सोनभद. @विवेक मिश्रा……

स्थानीय थाना अंतर्गत अरंगी गांव में स्कूली बस की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,
मिली जानकारी के अनुसार सुभी पुत्री धर्मेंद्र कुमार उम्र तीनवर्षीय रोज की भांति जैसे ही उसका भाई स्कूल बस से उतरा सुभी तुरंत उससे मिलने के लिए गई।
पास में ही रखी गिट्टी से असंतुलित होने के बाद बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

थानाध्यक्ष शाहगंज राजेश सरोज ने बताया कि शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया और संबंधित घटना का मुकदमा भी दर्ज करते हुए बस को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है।