ओबरा/सोनभद्र. @सौरभ गोस्वामी…..

मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल मंगलवार को की गई। इस दौरान तहसील चेम्बर में कस्तूरवा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय की कक्षा 6 की छात्रा अनिता को एक दिन के लिए वकील बनाया गया।अनिता के पिता सत्यनारायण जुगैल निवासी है। एड. उमेश चंद्र शुक्ला की अगुवाई में अनिता को तहसील परिसर में वकील बनाया गया।वही एड. श्री शुक्ला ने अपना एक दिन का कार्यभार सौंपा।
कार्यभार ग्रहण करते ही अनिता ने सबसे पहले मौजूद चेम्बर मे जूनियर वकीलों से परिचय लिया। उन्होंने सभी उपस्थित वकीलों को अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने व क्लाइंट को सही सलाह देने का निर्देश दिया। चेम्बर मे आये क्लाइंट को जमीननापी सम्बंधित जानकारी दिया और एक मामला मार पिट आया तो उन्हें सही सलाह देते हुए नजदीकी थाने पर लिखित शिकायत करने को कहा।
यह कार्यक्रम मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत आयोजित किया गया।इसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर संजय द्विवेदी, मनीष मिश्रा,शिवाकांत त्रिपाठी , अमित उपाध्याय,अनिल राय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।