Last Updated:
Chandauli Latest News: चंदौली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहा था. आइए जानते है आखिर किस वजह से युवक को पुलिस ने पकड़ा है.
आरपीएफ ने मासूम को बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया.
चंदौली. यूपी के चंदौली के रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ट्रेन के जनरल कोच में एक युवक बैठा था. जिसे लोग गरीब यात्री समझ रहे थे, लेकिन उस एक शख्स के इंतजार में प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर आरपीएफ के बड़े से बड़े अफसर खड़े थे. जैसे ही ट्रेन आई दौड़कर रेलवे पुलिस जनरल कोच में घुसी. आरपीएफ को देख बैठे यात्री सहम गए. लेकिन पुलिस जिसका इंतजार कर रही थी, वह छुपा हुआ बैठा था और फिर… आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, अयोध्या के राम जन्म भूमि तीर्थ स्थली मंदिर के पास मूर्ति बेचने वाले ने अपने दोस्त के मासूम बेटे का अपहरण कर लिया. आरोपी डेढ़ वर्षीय मासूम को लेकर ट्रेन से बिहार भाग रहा था. तभी आरपीएफ ने मासूम को बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार, युवक ने मासूम का अपहरण सिर्फ इसलिए किया था कि उसके दोस्त ने व्यापार में फायदा के आधे पैसे नहीं दिए थे. आरपीएफ ने बरामद मासूम और अपहरणकर्ता को अयोध्या से आई पुलिस के हवाले कर दिया है.
ससुर के साथ रहती थी बहू, पति करता था विदेश नौकरी, पत्नी अचानक हुई प्रेग्नेंट, फिर जो हुआ…
दरअसल, गुरुवार की रात रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर सूचना मिली कि अयोध्या से एक 15 महीने के मासूम का अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ता डीडीयू के रास्ते गया की ओर जा रहा है. इस सूचना के बाद आरपीएफ टीम सक्रिय हो गई. शिकायतकर्ता से बात कर उसके मासूम बेटे का हुलिया लिया गया. साथ ही ट्रेनों की जांच पड़ताल की जाने लगी. इस दौरान जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 पर पहुंची.
यहां जनरल कोच में खोजबीन करने पर डेढ़ वर्षीय मासूम मिल गया. उसे बरामद कर उसका अपहरण करने वाला प्रभात कुमार निवासी खिझर सराय गया बिहार को पकड़ लिया गया. पूछताछ में प्रभात ने बताया कि उसने गोपाल कुमार निवासी नवादा, नांगली बिहार एक्सटेंशन बपरौला वेस्ट दिल्ली के साथ अयोध्या राम जन्म भूमि तीर्थ स्थल के गेट संख्या एक के पास मूर्ति की दुकान खोली. इसके लिए मैने गोपाल को साढ़े चार लाख रुपये दिए थे. समझौता हुआ था कि दुकान से होने वाले मुनाफा को आधा-आधा बांटा जाएगा.
बाद में गोपाल अपने वादे से मुकर गया और मुझे पैसा नहीं दिया. जिससे मैं उसके मासूम बेटे को लेकर भाग निकला. आरपीएफ ने अपहरणकर्ता के पकड़े जाने की सूचना मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर, सीओ आशुतोष के साथ ही रामजन्म भूमि थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष से वार्ता की. इस सूचना के बाद अयोध्या रामजन्म भूमि थाने की पुलिस के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची. बच्चे और अपहरण के आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया. मासूम को वापस पाकर पिता गोपाल ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया.