Last Updated:
Money Vastu Dosh: कई बार लोग भाग्य के चलते इतनी ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाते तो कई बार लोग अपनी खुद की छोटी-छोटी गलतियों के चलते मेहनत के बावजूद सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं.
Money Vastu Dosh: घर में रखी हैं ये 5 चीजें लाती है कंगाली, जल्द से जल्द कर दें इन्हें बाहर, वरना…
हाइलाइट्स
- बंद घड़ी घर में न रखें, तरक्की में बाधा आती है.
- जंग लगा लोहा घर में न रखें, मानसिक अशांति होती है.
- छत पर कचरा न फेंके, धनहानि का कारण बनता है.
Money Vastu Dosh: हर व्यक्ति चाहता है कि जीवन में उसे खूब तरक्की मिले और उसकी मेहनत का पूरा फल मिले, लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं होता, क्योंकि कई बार लोग भाग्य के चलते इतनी ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाते तो कई बार लोग अपनी खुद की छोटी-छोटी गलतियों के चलते मेहनत के बावजूद सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं.
दरअसल, घर में हम कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके कारण हमें वास्तुदोष को झेलना पड़ जाता है और यह दोष हमें हमारे जीवन में सक्सेसफुल होने में अड़चने उत्पन्न करता है. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से उन गलतियों के बारे में जानते हैं जिन्हें करने से हमें बचकर रहना चाहिए.
बंद पड़ी घड़ी
आधुनिक जीवन में फैशन तेजी से बदल रहा है. ऐसे में ज्यादातर लोग घड़ी के शौकीन होते हैं. नई-नई घड़ियां पहनने की चाह में अक्सर वे पुरानी घड़ियों को कहीं रखकर भूल जाते हैं. दीवार घड़ियों के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है. ऐसे में समय के साथ इन घड़ियों का सेल खत्म हो जाता है और ये घड़ियां बंद हो जाती हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर में बंद घड़ियां नहीं रखनी चाहिए. इससे तरक्की में बाधा पड़ती है और धन प्राप्ति में भी परेशानियां आती हैं.
जंग लगे लोहे को न रखें
ज्योतिष शास्त्र में लोहे को शनि से जोड़कर देखा जाता है, वहीं अगर लोहे पर जंग लगा रहे तो आपको लोहे को घर में नहीं रखना चाहिए. इससे मानसिक रूप से अशांति बनी रहती है जिसके कारण व्यक्ति पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान नहीं दे पाता. नौकरी और बिजनेस में परेशानियां आती रहती हैं. धन प्राप्ति के रास्ते भी उस कारण से रूक जाते हैं.
कचरे को छत पर न फेंके
अधिकतर घरों में हमने देखा है जहां लोग घर की सफाई करते हैं और उसका कूड़ा छत पर ही डाल देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह कचरा अगर बहुत दिनों तक नहीं पड़ा रहता है, तो यह आपके लिए वास्तुदोष का कारण बन जाता है और फिर यह कबाड़ा आपके धनहानि का एक कारण बन जाता है.
खराब नल होता है अशुभ
कभी-कभी ऐसा होता है कि घर में किसी नल से पानी टपकता रहता है. ज्यादातर लोग इस बात को नजरअंदाज करते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगा ऐसा नल जिसमें से लगातार पानी टपकता रहता हो धन हानि की समस्या का एक कारण होता है. इसलिए जितना जल्दी हो सके इसे सुधरवा लें.