Sonbhadra News – अनपरा पुलिस ने वेल्डरों और मैकेनिकों की बैठक बुलाकर उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। थानाध्यक्ष एसपी वर्मा ने मोटरसाइकिल या अन्य वाहनों में टेंपरिंग, संदिग्ध काम करने, और हथियार बनाने से बचने की चेतावनी…
अनपरा,संवाददाता। बीते दिनों थाना क्षेत्र में हुई कुछ घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अनपरा पुलिस ने शनिवार को निकटवर्ती क्षेत्रों में कार्यरत वेल्डरों एवं मैकेनिकों की बैठक बुला उन्हे कड़ी हिदायत दी है। बैठक में थानाध्यक्ष एसपी वर्मा ने कहा कि वह कार्य के दौरान सतर्क रहे। यदि उनसे कोई मोटरसाइकिल या किसी वाहन में टेंपरिंग कराता है जैसे नंबर मिटवाना, चेसिस नंबर और इंजन नंबर की जगह कुछ नए नंबर लिखवाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।कोई व्यक्ति उन्हें काम कराने अपने घर ले जाता है तो वहां लालच में आकर कोई संदिग्ध काम ने करें और तत्काल पुलिस को सूचना दें। यदि वह किसी तरह के हथियार जैसा कि अभी हाल ही में देखने में आया था, बनवाता है तो उसे बनवाने से गुरेज करें नही तो परेशानी मे पड़ सकते है। सभी दुकानदारों से सीसीटीवी लगवाने का प्रयास करने को कहा गया इसके लिए कई लोग मिलकर एक सीसीटीवी भी लगवा सकते हैं। प्रत्येक दुकानदार एक रजिस्टर रखें जिसमें वह एंट्री भी दर्ज करें ताकि भविष्य में उन्हें अपने बचाव में प्रस्तुत किया जा सके और पुलिस उसका उपयोग कर सके , इसके अलावा पुलिस से संबंधित अन्य जैसे साइबर अपराध ट्रैफिक के नियम और अन्य तमाम विषयों पर वार्ता की।