Last Updated:
maharaja suheldev university exam date: महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्याल में तीन पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी…
महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय
आजमगढ़: महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी गई है. आजमगढ़ विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा से पहले छात्र परीक्षा की समय सारणी ऑनलाइन भी उपलब्ध कर सकते हैं. आजमगढ़ और मऊ के 430 परीक्षा केंद्रों पर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
तीन पालियों में होंगी परीक्षाएं
विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित 468 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. विश्वविद्यालय की वेबसाइट के जरिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं लॉगिन कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षाएं तीन पारियों में आयोजित की जाएंगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 7:00 बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 11:00 बजे तक होगी और तीसरे पाली की परीक्षा शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए परीक्षा समिति की तरफ से भी सहमति दे दी गई है. सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू हो रही हैं.
नकल करने पर ब्लैक लिस्ट किए जाएंगे महाविद्यालय
परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए परीक्षा समिति की तरफ से बैठक कर केंद्रों की संख्या का निर्धारण किया जाएगा. पहली बार नकल करने के आरोपित महाविद्यालय को डिबार घोषित करते हुए अर्थ दंड भी लगाया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से नकल पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पूरी तैयारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यदि किसी भी महाविद्यालय में नकल की शिकायत मिलती है या नकची पकड़े जाते हैं तो उन्हें सिर्फ डिबार ही नहीं किया जाएगा बल्कि हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट भी कर दिया जाएगा.