Sonbhadra News – दुद्धी ब्लाक के ग्राम पंचायत धरतीडोलवा में बाबा वीर चौहरमल की जयंती धूमधाम से मनायी गई। कार्यक्रम में कलाकारों ने प्रस्तुति दी और लोगों को झूमने पर मजबूर किया। रामनरेश पासवान ने बाबा के जीवन को…
विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी ब्लाक के ग्राम पंचायत धरतीडोलवा में बाबा वीर चौहरमल की जयंती बड़े धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। बाहर से आए कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को झूमने के लिए विवश कर दिया। इस दौरान रामनरेश पासवान ने कहा कि बाबा वीर चौहरमल ने पूरा जीवन सामाजिक उत्थान के लिए संघर्ष कर समर्पित किया। उनके जीवन से हम सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। वही बाहर से आए हुए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थित लोग झूमने लगे। वही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया था। इसके पूर्व बाबा वीर चौहरमल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान एवं संचालन सुर्य प्रकाश सिंह ने किया। इस मौके पर संजय गोंड, भाजपा नेता बिनोद सिंह, रामविचार गौतम, संदीप, राजेश रावत, पासवान समाज विंढमगंज के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष डॉ राकेश पासवान, मनीष पासवान, गिरवर पासवान, सूर्य प्रकाश सिंह, मनीष पासवान आदि मौजूद रहे।