Last Updated:
Srividya kamal haasan: सारिका और वाणी गणपति के अलावा कमल हासन का एक अन्य अभिनेत्री से भी सीरियस रिलेशनशिप था. दोनों ने शादी करने का मन भी बनाया था लेकिन किस्मत को इनका साथ होना मंजूर नहीं था.
हाइलाइट्स
- श्रीविद्या से भी कमल हासन का रिलेशन
- उस वक्त हासन एक उभरते हुए कलाकार थे
- श्रीविद्या भी धीरे- धीरे इंडस्ट्री में पैर जमा रही थीं
नई दिल्लीः कमल हासन ने अपने शानदार काम से भारतीय सिनेमा में शानदार योगदान दिया है. वैसे तो अब मुख्य तौर पर तमिल सिनेमा की फिल्मों में ही काम करते हैं लेकिन वे बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं. हालांकि, प्रोफेशनल से ज्यादा उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अपनी दो असफल शादियों के अलावा, सुपरस्टार ने दिग्गज साउथ एक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सबका ध्यान खींचा. 1975 की फिल्म अपूर्व रागंगल के सेट पर दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और डेटिंग करने लगे. हालांकि, उनके रिश्ते का अंत दुखद रहा.
श्रीविद्या संग सीरियस रिलेसनशिप में थे कमल हासन
बॉलीवुड शादी के अनुसार, श्रीविद्या और कमल हासन ने 1970 के दशक की शुरुआत में एक तूफानी रोमांस शुरू किया था. दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हो गए थे क्योंकि कहा जाता था कि यह उनका पहला सीरियस रिलेशनशिप था. हालांकि, किस्मत ने एक्स लव कपल के लिए कुछ और ही सोच रखा था. कैराली टीवी के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, श्रीविद्या ने कमल हासन से अपने बदसूरत अलगाव के बारे में खुलकर बात की. अभिनेत्री ने याद किया कि कैसे उन्हें लगा कि उनका जीवन खत्म हो गया है और उन्होंने अभिनेता के पिता को भी खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा, ‘शुरू में मैं खाली थी; मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. हमारे परिवार चाहते थे कि हम शादी कर लें. मैं कमल के पिता के लिए एक पालतू जानवर की तरह थी. धीरे-धीरे कमल एक बड़ा हीरो बनने लगा.
22 साल की उम्र में था कमल का श्रीविद्या से रिश्ता
इसी इंटरव्यू में कन्नुकुल निलावु की अभिनेत्री ने कमल हासन के साथ अपने ब्रेकअप के पीछे की वजह का भी खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि इंडियन 2 के अभिनेता चाहते थे कि वे शादी के लिए इंतजार करें, लेकिन वे ऐसा नहीं करना चाहती थीं. श्रीविद्या ने कहा, ‘वो चले गए और काफी समय तक उन्होंने मुझे फोन भी नहीं किया. फिर एक दिन वे हमारे घर आए. हमें देखकर मेरी मां ने पूछा कि क्या वे इस मामले पर अपनी राय दे सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘तुम दोनों 4-5 साल इंतजोंर क्यों नहीं करते? तुम खुद पर बहुत आश्वस्त लग रहे हो. कमल, तुम एक महान कलाकार बनने वाले हो. तुम इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बनने जा रहे हो. वो भी प्रतिभाशाली है और उसमें बड़ा बनने की क्षमता है. आखिरकार, तुम दोनों और भी बेहतर लोगों से मिल सकते हो. उस समय, तुम्हें अपने मौजूदा फैसलों पर पछतावा नहीं करना चाहिए. तुम दोनों अभी सिर्फ 22 साल के हो; जल्दीबाजी क्यों? मुझे लगता है कि शादी करने के लिए यह बहुत कम उम्र है.’
श्रीविद्या की मां से नाराज होकर
अपनी मां के इन शब्दों से चाची 420 के अभिनेता को और भी गुस्सा आ गया और उन्होंने श्रीविद्या से रिश्ता तोड़ लिया. अभिनेता ने जल्द ही आगे बढ़कर डांसर वाणी गणपति से शादी कर ली, जिससे अग्निसाक्षी अभिनेत्री का दिल टूट गया था. बाद में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर जॉर्ज थॉमस से शादी की, लेकिन साल 1980 में दोनों का तलाक हो गया. अब श्रीविद्या इस दुनिया में नहीं हैं, उनका 2006 में 53 की उम्र में निधन हो गया था.