Last Updated:
Rae Bareli News : राय बरेली में रिश्ते के कत्ल की हैरान कर देगी कहानी सामने आई है. शिवगढ़ थाना इलाके के मालिन के पुरवा में 24 घंटे पहले पूर्व बीडीसी मनीष सैनी की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक की …और पढ़ें
UP News : राय बरेली के भवानीगढ़ में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर, दोनों गिरफ्तार
रायबरेली. रायबरेली में दो दिन पहले हुई पूर्व बीडीसी मनीष सैनी की हत्या मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही पति की हत्या कराई थी. मामला शिवगढ़ थाना इलाके के मालिन के पुरवा का है. यहां पूर्व बीडीसी मनीष सैनी का शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ था. महाराजगंज थाना इलाके का रहने वाला मनीष सैनी यहां अपनी ससुराल में आयोजित भंडारे में शामिल होने आया था. पुलिस के मुताबिक मनीष की पत्नी रूबी ने अपने प्रेमी सुनील कोरी और पति मनीष सैनी को एक प्लान के तहत एकसाथ बुलाया था.
पुलिस के मुताबिक रूबी ने पति की हत्या का प्लान बनाकर अपने प्रेमी सुनील कोरी को भी वहां बुला लिया था. इस बीच प्रेमी सुनील और रूबी पास के खेत में संबंध बनाने चले गए. उधर मनीष को शक हुआ तो वह भी दोनों को ढूंढते हुए खेत में पहुंच गया. वहां सुनील ने पहले से अपने पास मौजूद असलहे से दो गोली मारकर मनीष की हत्या कर दी. पुलिस ने आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया, ‘आरोपी सुनील कोरी ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार से एक पिस्टल लाया था. उसी से मनीष की हत्या की. सुनील का रूबी के साथ कई वर्षों से प्रेम संबंध था. दोनों ने पहले से ही मनीष की हत्या का प्लान बना रखा था.’
महिला मायके में थी. रूबी के मायके में जागरण का कार्यक्रम हुआ था. ऐसे में उसने मनीष को भंडारे में शामिल होने के लिए बुलाया. रूबी ने दूसरी ओर प्रेमी सुनील को भी वहां बुला लिया. सुनील जल्दी पहुंच गया तो दोनों एक खेत में संबंध बनाने लगे. इसी बीच मनीष को दोनों को खोजते हुए पहुंच गया. कहासुनी के बाद रूबी और सुनील ने मिलकर मनीष की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एसपी ने बताया, ‘पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मनीष के साथ पहले भी दो-तीन बार झगड़ा हो चुका था. रुबी के ससुरालवालों ने उसे एक बार आपत्तिजनक हालत में भी पकड़ लिया था. वह लंबे समय से हत्या का प्लानिंग कर रहा था.’